a-case-has-been-registered-against-200-people-who-were-stripped-of-corona-guidelines-in-palghar
a-case-has-been-registered-against-200-people-who-were-stripped-of-corona-guidelines-in-palghar

पालघर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे 200 लोगों पर केस दर्ज

मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। पालघर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसके बावजूद आम जनता की लापरवाही अब भी जारी है। ऐसा ही नजारा होली के दिन आगरवाडी और माकुणसार इलाकों में देखने को मिला। जहां सैकड़ो लोगों की भीड़ धड़ल्ले से कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रही थी। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही केलवा सागरी पुलिस करीब 200 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ ने बताया कि सफाले आगरवाडी में कम से कम 80 लोग और माकूनसार गांव में 125 लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर होली का जश्न मना रहा थी। पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने के आरोप में विकास गावड (55), प्रकाश गावड (50), कमलाकर पाटील (60) नितीन ओमकार (35) सहित करीब 200 लोगों पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में कोरोना काल मे जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा और उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य है कि कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद पालघर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरत रहा है। रविवार को नांदगांव के एक रिसॉर्ट में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद छापेमारी कर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले 47 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया था। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in