8-crore-scam-accused-of-laying-old-water-line-in-mumbra
8-crore-scam-accused-of-laying-old-water-line-in-mumbra

मुंब्रा में पुरानी पानी की लाइन बिछाने में 8 करोड़ के घोटाले का आरोप

मुंबई 17 फरवरी (हि स ) | ठाणे महानगर पालिका में विपक्ष के नेता अशरफ शानू पठान द्वारा ठाणे के मुंब्रा क्षेत्र में पुरानी पाइप लाइन बिछाने का मामला प्रकाश में लाया गया है | उन्होंने यह आरोप लगाया कि है ठाणे मनपा के अधिकारियों की मिलीभगत से ही ठेकेदार ने पुरानी पानी की पाइप लाइन बिछाई है | उन्होंने कहा कि कल्याण फाटा से दिवा प्रभाग समिति और मुंब्रा प्रभाग समिति क्षेत्र में , एमकेई इंफ्रा और जैस्मीन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक पुरानी पानी की पाइप लाइन स्थापित की थी| ठाणे मनपा विपक्षी नेता शानू पठान ने बताया कि इन कंपनियों को मनपा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ का कार्य दिया गया है | जब इस पाइप लाइन का निरीक्षण किया गया तब पता चला कि यहां पर द्वितीय श्रेणी की 2010 वर्ष की पाइपलाइन को को बिछाया गया था | उन्होंने कहा कि ठेकेदारों ने इसे 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से यह खरीदा गया था | शानू पठान ने बताया है कि उन्हेने आज ही सुबह 8 बजे कल्याण फाटा का अकस्मात दौरा किया था | उन्हें इसके उपरांत ही पता चला कि पेय जल पूर्ति हेतू अत्यंत ही घटिया स्तर की पाइप लाइन बिछाई गई है | बताया जाता है कि पुरानी जर्जर पाइप लाइन के कारण ही मुंब्रा, कौंसा , दिवा और कलवा परिसर में पानी की पूर्ति बाधित हो रही है | ठाणे विपक्षी नेता शानू पठान ने कहा है कि इस मामले में उन्होंने महापौर नरेश म्हस्के और आयुक्त विपिन शर्मा से त्वरित जाँच की मांग कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है | हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in