'कराची स्वीट्स' पर हमला करनेवाले शिवसैनिकों पर मामला दर्ज करने की मांग
'कराची स्वीट्स' पर हमला करनेवाले शिवसैनिकों पर मामला दर्ज करने की मांग

'कराची स्वीट्स' पर हमला करनेवाले शिवसैनिकों पर मामला दर्ज करने की मांग

मुंबई, 19 नवम्बर (हि.स.)। शिवसेना नेता नितिन नांदगांवकर के एक वायरल वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वायरल वीडियो में शिवसेना नेता नितिन नांदगांवकर बांद्रा के 'कराची स्वीट्स' के बुजुर्ग मालिकों को धमकाते हुए दिख रहे हैं और दुकान से 'कराची' शब्द हटाने को कह रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने शिवसेना की इस दादागिरी का तीव्र विरोध करते हुए नंदगांवकर पर मामला दर्ज करने की मांग की है। आप पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना और नंदगांवकर को यह पता होना चाहिए 'सिंध' हमारे राष्ट्रगीत का एक हिस्सा है । क्या अब हम यह मान लें कि हमारा राष्ट्रगीत अब उनके अगले निशाने पर है? मुंबई कोविड-19 महामारी के दौर से गुजर रहा है और ऐसे समय में इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार बनने के बाद शिवसेना ने अपनी छवि एक प्रगतिशील पार्टी के रूप में बनाने की कोशिश की थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि यह छलावा मात्र है। प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, "मुंबई में मूलभूत सुविधाओं की खस्ता होती हालत और जीवन स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे मुंबई में अब रहना दूभर होता जा रहा है । इन सब चीजों पर ध्यान न देते हुए शिवसेना का स्थानीय नेतृत्व इस तरह की असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। उन्हें मुंबई महानगरपालिका के कार्यकलाप को ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए। सिंधी मुंबईकर हैं । बहुत सारे सिंधियों ने भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय मुंबई को अपना घर बनाया। सिंधियों को लेकर किसी भी तरह का कोई भी अपमानजनक व्यवहार पूरे भारत के अपमान के बराबर है। कराची एक तरह की सामान्य वैश्विक धरोहर है और कराची शब्द मानव सभ्यता का एक उदाहरण है । नितिन नांदगांवकर को तुरंत अपने व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए और मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in