हुसैन टेकरी पर स्थगित चैहल्लुम में जायरिन को रोकने के लिए 24 नाके बनाए गए
हुसैन टेकरी पर स्थगित चैहल्लुम में जायरिन को रोकने के लिए 24 नाके बनाए गए

हुसैन टेकरी पर स्थगित चैहल्लुम में जायरिन को रोकने के लिए 24 नाके बनाए गए

रतलाम, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले के जावरा स्थित हुसैन टेकरी शरीफ पर चैहल्लुम के दस दिवसीय आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। हालांकि प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंक को देखते हुए चैहल्लुम एवं खंदक का आयोजन न करने के निर्देश दिए हैं, फिर भी ऐहतियातन जावरा क्षेत्र के आसपास कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था की जा रही है ताकि लोग कार्यक्रम में शामिल न हो। पुलिस ने जिले की सीमा पर अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाके थाना रिंगनोद, बड़ावदा, पिपलौदा, कालुखेड़ा, आलोट, बरखेड़ा ताल, सैलाना, सरवन, बाजना, रावटी, बिलपांक, शिवगढ़ व नामली के अंतर्गत कुल 24 नाके लगाए है एवं चैहल्लुम हेतु रतलाम आने वाले नागरिकों को आयोजन स्थगित होने की सूचना दी जा रही है एवं उन्हें वापस अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों की संख्या में नागरिकों को समझाईश देकर वापस किया गया है। हुसैन टेकरी शरीफ जावरा में आगमन के सारे रास्तों पर बेरीकेटिंग कर हुसैन टेकरी में बाहरी लोगों का आना प्रतिबंधित किया गया है एवं पुलिस की चैकिंग लगवाई गई है। हुसैन टेकरी क्षेत्र एवं जिले की होटल, लॉज, धर्मशाला आदि को हिदायत दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति हुसैन टैकरी के कार्यक्रम में शामिल होने आता है तो उसे समझाईश देकर रवाना किया जाए। आसपास के राज्य व जिलों में पोस्टर, बैनर के माध्यम से एवं सोशल मीडिया ,फेसबूक आदि के जरिये भी चैहल्लुम के आयोजन को स्थगित किए जाने का प्रचार किया गया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था की गई है ताकि जनता तक आसानी से सूचना पहुंच सके। आसपास के बस स्टेण्ड व अन्य जिलों के पुलिस व प्रशासन को भी समन्वय स्थापित कर सहायता प्राप्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शिया मुसलमानों का विश्वप्रसिद्ध तिर्थ स्थल है जिले की जावरा तहसील मुख्यालय हुसैन टेकरी पर है, जहां पर मोहर्रम के 40 दिनों बाद चैहल्लुम का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में जायरिन दूनियाभर से पहुंचते है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते चैहल्लुम का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। लोगों का आयोजन स्थगित किए जाने की सूचना मिल सके इसलिए प्रशासन लगातार कई दिनों से इस संबंध में प्रचार-प्रसार कर रहा है, ताकि लोग जावरा न पहुंच सके। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in