स्वयं सहायता समूह को लक्ष्य से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल

 स्वयं सहायता समूह को लक्ष्य से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल
स्वयं सहायता समूह को लक्ष्य से ज्यादा ऋण उपलब्ध करवाने में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल

रतलाम, 22 सितम्बर (हि.स.)। जिले में अप्रैल से लेकर 20 सितम्बर की अवधि में स्वयं सहायता समूह को लक्ष्य से अधिक ऋण राशि वितरित कराते हुए रतलाम ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेटा ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित लक्ष्य के तहत जिले में 280 महिला स्व सहायता समूह को 2 करोड़ 81 लाख रुपये की राशि के बैंक ऋण उपलब्ध कराए गए है, जो लक्ष्य के विरूद्ध 107 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने की नीति पर जिले में बैंकों के माध्यम से समूहों को आर्थिक सहायता दिलवाकर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा रहा है। महिलाएं किराना दुकान से लेकर गारमेंट पशुपालन खेती-बाड़ी आदि कई व्यवसाय कार्य हाथ में लेकर अपने परिवार को आर्थिक उन्नति की दिशा में ले जा रही हैं । रोजगार कार्यों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राज्य शासन द्वारा आवश्यक वित्तपोषण कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in