सोमवार से शनिवार के बीच कर लें सभी खरीददारी कारण आज से फिर हर रविवार को बंद रहेगा बाजार
सोमवार से शनिवार के बीच कर लें सभी खरीददारी कारण आज से फिर हर रविवार को बंद रहेगा बाजार

सोमवार से शनिवार के बीच कर लें सभी खरीददारी कारण आज से फिर हर रविवार को बंद रहेगा बाजार

गुना, 21 नवम्बर (हि.स.)। मौसम में घुलती सर्दी के साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने कुछ समय इसके घटते मामलों को लेकर राहत की सांस ले रहे प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के जिस गति से मामले सामने आए है उसे कोरोना संक्रमण के दुबारा कहर से जोडक़र देखा जा रहा है। जिसने आमजन में तो दहशत बढ़ा ही दी है, साथ ही जिम्मेदारों को भी इसकी रोकथाम के लिए नए सिरे से सोचने-विचारने पर मजबूर कर दिया है। इसी के मद्देनजर शनिवार को जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई। जिसमें जनप्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर फिर से सख्ती बरतने संबंधी निर्णय लिए गए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सप्ताह के हर रविवार को बाजार बंद रखना है। यह नियम कल 22 नवम्बर से ही लागू होगा और इस दौरान दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, दवा दुकानें सहित सिर्फ जरुरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी। इसके अलावा भी बैठक में कई अन्य निर्णय लिए गए। दूसरी ओर शनिवार से मास्क को लेकर भी सख्ती बढ़ गई है। शनिवार को जगह-जगह मास्क न पहने लोगों को चालान काटे लगाए। साथ ही अब जुर्माना बढ़ाने की बात भी कही जा रही है। 1096 लोग हो चुके है कोरोना से संक्रमित कोरोना संक्रमण के मामले में नवंबर माह में तेजी आई है। अब तक 178 मामले सामने आ चुके है। यह बात अलग है कि माह के पहले दिन एक भी संक्रमित नहीं निकला था, किन्तु इसके बाद जो संक्रमण बढऩे का सिलसिला शुरु हुआ तो वह अब तक लगातार जारी है। पिछले एक सप्ताह में तो संक्रमितों की संख्या चिंताजनक रुप से बढ़ी है। गौरतलब है जिले में पहला कोरोना संक्रमित लॉकडाउन लगने के करीब दो माह बाद मई में मिला था। इस पूरे माह में संक्रमण के सिर्फ तीन मामले सामने आए थे। इसके बाद जून में 14 संक्रमण के मामले सामने आए तो जुलाई में इनकी संख्या में जून के मुकाबले चार गुना की वृद्धि हुई। इस दौरान 60 लोग संक्रमित निकले। अगले माह अगस्त में संक्रमितों का आंकड़ा हैरत-अंगेज तरीके से बढ़ा। इस माह में संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र 266 तक हो गया। इसके बाद सितंबर में 417 संक्रमित निकले। हालांकि अक्टूबर में बढ़ते संक्रमण की गति पर लगाम लगी। इस पूरे माह में संक्रमण के 176 ही मामले सामने आए। माह के कुछ दिन तो ऐसे निकले। जिनमें एक भी संक्रमित नहीं निकला। बैठक में हुए कई निर्णय कोरोना संक्रमण को लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मास्क नहीं तो सेवा नहीं नियम का सख्ती से पालन कराने की बात कहीं, वहीं गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने आमजन से आग्रह किया कि वह कोरोना संक्रमण को लेकर निर्धारित नियमों का पालन करें। बैठक में कई निर्णय लिए गए। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in