सृजन कालेज में लगे रोजगार मेले में 600 युवाओं का चयन
सृजन कालेज में लगे रोजगार मेले में 600 युवाओं का चयन

सृजन कालेज में लगे रोजगार मेले में 600 युवाओं का चयन

रतलाम, 25 सितम्बर (हि.स.)। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रतलाम दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एस.वी.जी. केंद्र एवं सृजन कालेज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल रोजगार मेले का आयोजन कालेज परिसर में किया गया। जिला स्तरीय रोजगार मेले में बेरोजगार एवं कुशल एवं अकुशल कार्यों से जुड़े तकरीबन एक हजार युवाओं ने भाग लिया एवं 600 युवाओं का चयन विभिन्न स्थानीय एवं भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में किया गया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मेले में अपनी कंपनियों की जानकारी बताई एवं सृजन कालेज के चेयरमेन अनिल झालानी ने सभी युवाओं को संबोधित किया। म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से अमरसिंह तोमर, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एस.वी.जी. केंद्र से अतुल कौशिक एवं गिरीश पांचाल ने युवाओं के विभिन्न प्रशिक्षणों के बारे में युवाओं को जानकारी प्रदान की। एस.वी.जी. केंद्र से बंकट सूर्यवंशी ने युवाओं का विभिन्न प्रशिक्षणों हेतु पंजीयन किया। दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना द्वारा संचालित एसवीजी कौशल विकास केंद्र, गरीब व बेरोजगार युवाओं के आजीविका उन्नयन के लिए रोजगारपरक लघु अवधि कौशल विकास प्रशिक्षण किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in