सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से त्रस्त व्यक्तियों के लिए लगाए गए थानावार शिविर
सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से त्रस्त व्यक्तियों के लिए लगाए गए थानावार शिविर

सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों से त्रस्त व्यक्तियों के लिए लगाए गए थानावार शिविर

रतलाम, 11 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को बताया कि सुदखोरों से मुक्ति अभियान में 10 जुलाई को जिले केभिन्न-भिन्न थानों पर पृथक-पृथक प्रकरणों में 19 एफआईआर दर्ज की गई। कैम्पों में संबंधित तहसीलदारों एवं थाना प्रभारियों द्वारा उपस्थित रहकर शोषित व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त किए गए। जिले में 112 आवेदन प्राप्त किए गए। प्रथम कैम्प में चिटफण्ड कम्पनियों के विरुद्ध 2 एफआईआर दर्ज की गई। स्टेशन रोड तथा माणकचौक थाने पर 1-1 एफआईआर दर्ज की गई। भारी ब्याज एवं साहूकारी के मामलों में 4 एफआईआर दर्ज हुई, इनमें नामली थाने पर 2, माणकचौक तथा सैलाना थाने पर 1-1 एफआईआर दर्ज की गई। शराब के मामलों में 12 एफआईआर अलग-अलग थानों पर दर्ज की गई। इसके अलावा सट्टे के प्रकरण में 1 एफआईआर सैलाना थाने में दर्ज की गई। जिले भर में आयोजित कैम्पो में 112 आवेदन प्राप्त हुए। रतलाम शहर मे 29, सैलाना में 40, पिपलौदा में 11, जावरा में 4, आलोट में 3, बाजना में 12, ताल में 4, नामली में 2, ढोढर में 6 तथा मूंदडी में 1 आवेदन प्राप्त किया गया। आज आयोजित प्रथम कैंप के अलावा इस प्रकार के कैंप जिले में आवश्यकतानुसार आयोजित किए जाते रहेंगे। सहारा प्रबंधक ने की 64 लाख की धोखाधड़ी स्टेशन रोड़ थाने पर प्रमीत कुमार वर्मा निवासी समता परिसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि लोकेन्द्र टाकीज चौराहा स्थित सहारा क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी द्वारा खाते (83 निवेशक) की परिपक्वता तिथि पूर्ण होने के पश्चात धनराशि लगभग 64 लाख रुपए भुगतान नहीं करने से आरोपी सहारा इंडिया शाखा प्रबंधक अजीज कादरी द्वारा धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। सहारा प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज माणकचौक थाने पर जसपालसिंह पिता अमरसिंह निवासी करमदी रोड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपित चमारिया नाका स्थित सहारा इंडिया बैंक के प्रबंधक ने निवेशकों के रुपये अवधि पूरी होने के बाद भी 3 लाख 65 हजार 750 रुपए नहीं दिए। पुलिस ने 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। सहारा एजेंट पर प्रकरण दर्ज रावटी थाने पर कैलाशचंद्र पुत्र काशीराम बोरिया निवासी अम्बेडकर कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपिया राखी पत्नी प्रदीप देवड़ा निवासी जाट मोहल्ला द्वारा उससे सहारा इंडिया परिवार कंपनी में बचत खाता खोलकर प्रतिदिन के मान से रुपये जमा कराने के बाद खाता की सीमा पूर्ण होने पर 55 ,000 रुपये नहीं दिए। पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in