सुशीला-सुभाष ने 49 दिन में तैयार किया सुंदर आवास, गृहप्रवेश पर नृत्य कर किया खुशी का इजहार
सुशीला-सुभाष ने 49 दिन में तैयार किया सुंदर आवास, गृहप्रवेश पर नृत्य कर किया खुशी का इजहार

सुशीला-सुभाष ने 49 दिन में तैयार किया सुंदर आवास, गृहप्रवेश पर नृत्य कर किया खुशी का इजहार

बैतूल, 12 सितम्बर (हि.स.)। बैतूल के समीपवर्ती ग्राम उड़दन के निवासी सुशीला एवं सुभाष विश्वकर्मा के लिए शनिवार का दिन बेहद खुशी भरा था। इस दिन उनका अपनी जिंदगी में पक्के आवास होने का सपना पूरा हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उनके नवनिर्मित मकान का गृहप्रवेश हुआ। इस अवसर पर सुशीला-सुभाष एवं उनके परिजनों ने खुश होकर नृत्य भी किया। उन्होंने मात्र 49 दिन में सुंदर आवास तैयार किया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नवनिर्मित 1.75 लाख आवासों का ऑनलाइन गृहप्रवेश कराया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित ऑनलाइन गृहप्रवेश कार्यक्रम में सुशीला एवं अन्य हितग्राहियों ने कलेक्टर राकेश सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम का अवलोकन किया। इसके उपरांत ग्राम उड़दन में सुशीला के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया। जिसमें सुशीला एवं सुभाष द्वारा विधिवत् फीता काटकर पूजा-अर्चना के साथ गृहप्रवेश किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक निलय डागा, कलेक्टर राकेश सिंह, जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, जनपद पंचायत प्रधान पूर्णिमा पाठा भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि सुशीला एवं सुभाष विश्वकर्मा का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मात्र 49 दिन में सुंदर आवास तैयार किया गया है। इस हितग्राही के नवनिर्मित आवास में शौचालय एवं उज्जवला गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं का भी लाभ दिया गया है। विगत 08 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुशीला से आवास के संबंध में बात कर उनके घर चाय पीने आने का भी आवश्वासन दिया गया है। कान्हावाड़ी के किशन धुर्वे ने मोबाइल पर देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम वहीं, जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम कान्हावाड़ी निवासी किशन धुर्वे का अपना पक्का आशियाना बनाने का सपना पूरा हो गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए उनको एक लाख 20 हजार रुपये की राशि के साथ-साथ 15 हजार मजदूरी एवं 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए मिले। जिससे उनका सुंदर, सुविधायुक्त एवं पक्का मकान तैयार हो गया है। शनिवार को किशन धुर्वे एवं उनके परिवार ने मोबाइल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नवनिर्मित 1.75 लाख आवासों का ऑनलाइन गृहप्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन देखा। साथ ही पक्का आशियाना बनने के अपने जिंदगी के पूरे हुए सबसे बड़े सपने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in