सुवासरा उपचुनाव: मतदान केन्द्रों पर पुष्प से रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक
सुवासरा उपचुनाव: मतदान केन्द्रों पर पुष्प से रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

सुवासरा उपचुनाव: मतदान केन्द्रों पर पुष्प से रंगोली बनाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

मंदसौर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सुवासरा क्षेत्रों में महिला मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुवासरा में किशोरी बालिकाओं द्वारा मतदान केन्द्र पर रंगोली बनाकर के मतदातओं को जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं से मतदान करने एवं अन्य महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान कराने की अपील की जा रही है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन कलाकारों द्वारा किये जा रहे है। नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे में बताना। कलामंडलियों द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीतो की प्रस्तुति देकर महिलाओ को मतदान के प्रति जागरूक करना। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in