सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ के लिये बनेंगे सर्व सुविधायुक्त आवास
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ के लिये बनेंगे सर्व सुविधायुक्त आवास

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के स्टाफ के लिये बनेंगे सर्व सुविधायुक्त आवास

रीवा, 03 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी की उपस्थिति में गुरुवार को एक बैठक हुई, जिसमें पूर्व मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे रिक्त भूमि में डॉक्टर्स व स्टाफ के लिये सर्व सुविधायुक्त आवास बनाये जायेंगे। आवास निर्माण की कार्य योजना मास्टर प्लान के आधार पर बनाकर तत्काल प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित कर दिया जाय, ताकि आगामी 15 दिनों में टेण्डर की कार्यवाही हो सके तथा 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर ही इन क्वार्टर्स का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया जा सके। पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य क्षेत्र के लिये एक सौगात है। यहां नियुक्त होने वाले डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के लिये परिसर में ही आवास बन जाने से उन्हें सहूलियत रहेगी साथ ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अधोसंरचना भी पूर्ण हो जायेगी तथा नियुक्त होने वाले डाक्टर्स को सर्व सुविधायुक्त आवास व परिसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, उसके पीछे डाक्टर्स क्वार्टर तथा उसी से जुड़ा हुआ गांधी स्मारक चिकित्सालय, संजय गांधी अस्पताल व डाक्टर्स की पुरानी व नई कालोनी सहित पूरा परिसर विकसित होगा तथा चिकित्सकों, स्टाफ व मरीजों को सुविधा होगी। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने लोक निर्माण विभाग पीआईयू को मास्टर प्लान के अनुसार आवास निर्माण का प्रस्ताव बनाकर भोपाल प्रेषित करने के निर्देश दिये। कार्ययोजना में क्वार्टर्स में सुविधाओं के प्रस्ताव के अतिरिक्त परिसर में भी आवश्यक व्यवस्थाओं को शामिल किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर फरहीन खान, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री पीआईयू एनके जैन, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in