सुधारते समय ट्रैक्टर अचानक हो गया स्टार्ट, बेटे की मौत, पिता घायल
सुधारते समय ट्रैक्टर अचानक हो गया स्टार्ट, बेटे की मौत, पिता घायल

सुधारते समय ट्रैक्टर अचानक हो गया स्टार्ट, बेटे की मौत, पिता घायल

गुना 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के फतेहगढ़ कस्बे में हैरतअंगेज घटना सामने आई है। मिस्त्री ट्रैक्टर के नीचे लेटकर उसे ठीक कर रहा था। तभी अचानक से ट्रेक्टर स्टार्ट हो गया और सामने बैठे बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता घायल हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक देशराज नागर (45) अपने बेटे जगदीश (13) के साथ बुधवार को ट्रैक्टर सुधरवाने फतेहगढ़ कस्बे में डोबरा रोड स्थित फूलचंद नागर की दुकान पर गए थे। मिस्त्री ट्रैक्टर के नीचे लेटकर पिछली हिस्से को सुधार रहा था, जबकि पिता व बेटा ट्रेक्टर के सामने बैठे थे। इसी दौरान अचानक से ट्रेक्टर चालू हो गया और सामने बैठे बेटे जगदीश को चपेट में ले लिया, जबकि पिता देशराज किसी तरह चपेट में आने से बचा गया। ट्रैक्टर के आगे लगे बंपर से जगदीश के सिर में इतनी गहरी चोट लगी कि वह बेहोश हो गया। आनन फानन में मिस्त्री व अन्य लोग जगदीश को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता देशराज को मामूली चोट आई है। अचानक से ट्रेक्टर स्टार्ट होने की यह घटना दिन भर चर्चा का केंद्र बनी रही। घर का इकलौता चिराग बुझा परिजनों के मुताबिक 13 वर्षीय जगदीश दो भाईयों का इकलौता चिराग था। बताया गया है कि देशराज के कोई संतान नहीं थी इसलिए उसने अपने भाई भंवरजी के पुत्र को गोद लिया था। इस तरह जगदीश दोनों भाईयों का इकलौता चिराग होने से लाड़ला था। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in