सुंदर चित्रकारी से हो रहा भोपाल स्टेशन का सौंदर्यीकरण
सुंदर चित्रकारी से हो रहा भोपाल स्टेशन का सौंदर्यीकरण

सुंदर चित्रकारी से हो रहा भोपाल स्टेशन का सौंदर्यीकरण

भोपाल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस स्टेशन के पुनर्विकास के तहत उसे सुंदर रूप देने के साथ ही गहन साफ सफाई एवं खाली जगहों पर फल, फूल एवं औषधीय पेड़ों का पौधरोपण कर सम्पूर्ण परिसर को पर्यावरण अनुकूल बनाया जा रहा है। भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल स्टेशन स्वच्छ और सुन्दर दिखे, यहां यात्रियों को सुखद अनुभूति हो, इसके लिए स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत स्टेशन पर स्थानीय कला की सुन्दर चित्रकारी कर स्थानीय कला को बढ़ावा दिया जा रहा है। जगह-जगह पर की गई सुंदर और आकर्षक चित्रकारी स्टेशन की सुंदरता में भी चार चांद लगा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in