सीहोर में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न
सीहोर में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न

सीहोर में 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न

सीहोर, 22 अगस्त (हि.स.)। सीहोर नगर में शुक्रवार-शनिवार की रात काले घने बादलों ने जमकर बरसात की, जिससे नगर के लगभग आधे से ज्यादा क्षेत्र का सम्पर्क अन्य क्षेत्रों से पूरी तरह कट गया। रात को आठ बजे से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। लगातार तेज बारिश के बारण नगर के रानी मोहल्ला, कोतवाली चौराहा, मछली बाजार, इंग्लिशपुरा, बढियाखेड़ी, कस्बा, इन्दौर नाका जलमग्र हो गए। बिजली चले जाने से लोगों को बाढ़ के साथ दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह निचले इलाकों का विधायक सुदेश राय, एसपी एसएस चौहान ने जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मानसून के पहलेे सबसे सक्रिय सिस्टम ने शुक्रवार रात को सीहोर नगर में जमकर बारिश कराई। रात 8 बजे से शुरू हुई बारिश से सिद्धपुर की पावन नगरी तरबतर हो गई। मूसलाधार बारिश से कई रिहायशी इलाको में घुटनों तक पानी भर गया, जबकि बारिश के साथ चली तेज हवा से पूरे नगर की बिजली गुल हो गई और कई पेड़ और घर धराशायी हो गए। यह इस सीजन की सबसे ज्यादा, जबकि सिर्फ एक साल बाद अगस्त की सबसे तेज बारिश है। बारिश के कारण रात 2 गजे के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हालात खराब होने लगे जगह जगह से जलभराव की सूचना आने लगी।बताया गया है कि देवनगर में लगभग 4 फीट पानी भरा गया, ग्राम बमुलिया में रपटे को बन्द करना पड़ा, एक मकान की दीवार गिर गई, रानी माहलले में पानी भरा गया। सीहोर की पूरे सीजन की औसत बारिश 1309.5 एमएम है। बीती रात सीहोर में 316 एमएम बारिश हुई, जिससे नगर में जलभराव हुआ। जिससें लोगों को भारी नुकसान हुआ, नाले के दायरे में आने वाली दुकानों का सामान भी बर्बाद हो गया। इधर सीवन नदी और लोटिया नाले का पानी भी आसपास के क्षेत्र में भर गया। वही एक विद्युत स्टेशन में भी पानी भरने की सूचना है। सुबह भी सुस्ती बारिश से रात को हुई तबाही के बाद भी लोगों को उम्मीद थी कि रात को उदासीन रहने वाला प्रशासन सुबह लोगों की सुध लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। थाना बिलकिसगंज अन्तर्गत रामखेङी जोड़ पर कलास नदी के पुल पर 3 कार बह गयी थी, जिनमें दो कारों में 4-4 और 1 में 1 आदमी था। कुल आठ लोगों को बिल्किसगंज के स्टाफ द्वारा 3 घन्टे में रेस्क्यू किया गया । रामखेङी में 18 लोगो को गांव मे पानी भरने के कारण सुरक्षित जगह 4 घन्टे में पहुचाया गया । कुलासखुर्द गांव मे से कुल 25 लोगों को सुरक्षित जगह 3 घन्टे मे पहुंचाया गया। उधर कोलार डैम का जलस्तर अचानक बढ़ा है, 24 घंटे में 4 मीटर बढ़ा है, 459.20 हुआ जलस्तर 460.20 पर खुलेंगे गेट वही श्यामपुर के हिंगोनी ग्राम में पेड़ पर फंसे व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हिन्दुस्थान समाचार / महेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in