सीधी: पटवारी ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
सीधी: पटवारी ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

सीधी: पटवारी ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

सीधी, 27 अगस्त (हि.स.)। रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को सीधी जिले में एक पटवारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने जमीन बंटवारे के दस्तावेज बनवाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। रीवा लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि सीधी जिले के नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम मनकीसर निवासी अजय प्रसाद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद द्वारा शिकायत की गई थी कि हल्का पटवारी महेश कुमार कोल द्वारा जमीनी दस्तावेज बनवाने के एवज में तीन हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इनमें से पांच सौ रुपये वह पहले ही पटवारी को दे चुका है। शिकायत की पुष्टि के बाद गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना बनाकर फरियादी को पैसे लेकर पटवारी महेश कुमार कोल के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय पटवारी को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपित पटवारी महेश कुमार कोल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in