सीएम शिवराज सहित भाजपा नेताओं ने जयंती पर शहीद भगत सिंह को किया नमन
सीएम शिवराज सहित भाजपा नेताओं ने जयंती पर शहीद भगत सिंह को किया नमन

सीएम शिवराज सहित भाजपा नेताओं ने जयंती पर शहीद भगत सिंह को किया नमन

भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.)। पूरा देश आज क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 113वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर शहीद भगत सिंह की दो पंक्तियां पोस्ट की हैं-‘इस कदर वाकिफ है मेरी कलम, मेरे जज्बातों से कि अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिख जाता है।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि- ‘मां भारती के वीर सपूत, शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटिश: नमन! आपका ओजस्वी जीवन भारत की युवा पीढिय़ों को राष्ट्र सेवा और उत्थान के लिए सर्वदा प्रेरित करता रहेगा।’ वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शहीद भगत सिंह की पंक्तियां ट्वीट की हैं-'वे मुझे मार सकते हैं लेकिन मेरे विचारों को नहीं, वे मुझे कुचल सकते हैं लेकिन मेरी आत्मा को नहीं।'' उन्होंने आगे लिखा है कि -‘स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। आपका त्याग और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करेगा।’ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि -‘देश के लिए अपना बलिदान देकर आपने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाकर रख दी, जिसने करोड़ों देशवासियों के अंदर आजादी की अलख जगाकर गुलामी की जंजीरों को तोडऩे का काम किया। भारत माँ के ऐसे वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर शत-शत नमन।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in