सीएम शिवराज ने मतदाताओं से अधिकतम मतदान करने का किया आग्रह
सीएम शिवराज ने मतदाताओं से अधिकतम मतदान करने का किया आग्रह

सीएम शिवराज ने मतदाताओं से अधिकतम मतदान करने का किया आग्रह

भोपाल, 03 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 07 बजे से शुरू हुए मतदान के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदाताओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए दी गईं सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह जनता जनार्दन से किया है। चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ट्वीट में कहा, "मित्रों, निर्णय की घड़ी आ गई है। मैं 28 सीटों के सभी मतदाताओं से अपील करताहूँ कि सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट दें"। इससे पहले उन्होंने दो ट्वीट और किए थे, जिसमें एक में लिखा कि ''ये लो, आज एक और आ गया, आनंद ही आनंद।'' और दूसरे में लिखा-मेरे प्रिय भाइयों-बहनों और भांजे-भांजियों, नमस्कार! प्रदेश की सरकार को मजबूत करने और प्रदेश तथा क्षेत्र के विकास के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर अपने क्षेत्र के @BJP4MP के प्रत्याशी को विजयी बनायें। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जनता से भावुक अपील की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है। यह उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे। आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा, जनमत का सम्मान बढ़ायेगा, प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा, अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा। कमलनाथ ने मतदाताओं से निर्भीक होकर, बगैर किसी प्रलोभन में आये, प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in