सीएम शिवराज ने फ्रेंडशिप डे पर दी शुभकामनाएं, कहा- नि:स्वार्थ होती है मित्रता
सीएम शिवराज ने फ्रेंडशिप डे पर दी शुभकामनाएं, कहा- नि:स्वार्थ होती है मित्रता

सीएम शिवराज ने फ्रेंडशिप डे पर दी शुभकामनाएं, कहा- नि:स्वार्थ होती है मित्रता

भोपाल, 02 अगस्त (हि.स.)। देश में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। आज अगस्त का पहला रविवार है और युवा एक-दूसरे को बधाई देकर फ्रेंडशिप डे मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी युवाओं को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का उदाहरण देते हुए कहा है कि मित्रता नि:स्वार्थ होती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एक दोहा ट्वीट किया है-‘मथत मथत माखन रही, दही मही बिलगाव। रहिमन सोई मीत हैं, भीर परे ठहराय।’ उन्होंने इसका अर्थ समझाते हुए कहा है कि मित्रता नि:स्वार्थ होती है। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता इसका प्रमाण है। हर शुभचिंतक मित्र होता है। बहन, भाई, साथी, सहकर्मी सभी मित्र हैं और ये ही जीवन की अक्षय पूंजी हैं।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in