सिवनीः सूदखोर भूरा पर मामला दर्ज
सिवनीः सूदखोर भूरा पर मामला दर्ज

सिवनीः सूदखोर भूरा पर मामला दर्ज

सिवनी, 14 सितम्बर(हि.स.)। जिले के लखनवाडा थाना अंतर्गत बिना साहूकारी लायसेंस के ब्याज पर पैसे देकर सामान गिरवी रखकर ब्याज अधिक वसूलने वाले गोपालगंज निवासी भूरा गारपागारी पर लखनवाडा पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच मे लिया है। लखनवाडा थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालगंज निवासी राजेश विश्वकर्मा ने सोमवार को थाने शिकायत दी थी कि गोपालगंज के भूरा गारपागारी से उसने रक्षाबंधन के समय 2 हजार रुपये जरूरत पडने पर घर की एलसीडी गिरवी रखकर लिया था। जिसका ब्याज 10 हजार रुपये हो गया और पैसे न देने पर भूरा द्वारा धमकाया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सूदखोर भूरा गारपागारी के विरुद्ध मध्यप्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। सोमवार को पुलिस ने सूदखोर के घर दबिश देकर गिरवी रखा हुआ सामान भी जब्त किया। जिसे जिसका सामान होगा उसे वापस कर दिया जायेगा। दबिश के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि भूरा के पास साहूकारी लायसेंस नही है और उसने अन्य लोगो के भी 20 से 50 प्रतिशत ब्याज पर सामग्रियां गिरवी रखी हुई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in