सिवनीः रेस्क्यू दल ने 35 किलो वजनी लगभग 10 फिट का इंडियन राॅक पायथन को पकड़ा
सिवनीः रेस्क्यू दल ने 35 किलो वजनी लगभग 10 फिट का इंडियन राॅक पायथन को पकड़ा

सिवनीः रेस्क्यू दल ने 35 किलो वजनी लगभग 10 फिट का इंडियन राॅक पायथन को पकड़ा

सिवनी,11 सितम्बर(हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सामने कंपनी गार्डन की बाउंडी बाल के पास लगे वृक्षों पर शुक्रवार की रात लगभग 10 फिट का अजगर (इंडियन राॅक पायथन) आम लोगों को दिखाई दिया, जिसे वन विभाग के रेस्क्यू दल ने रात्रि लगभग 9.15 बजे पकड़ लिया। प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं रेक्स्यू दल के प्रभारी हरवेन्द्र सिंह बघेल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि शुक्रवार की रात्रि जनपद पंचायत के सामने कंपनी गार्डन की बाउंडी बाल के पास लगे वृक्षों पर 8 फिट का अजगर लोगों ने देखा और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के रेस्क्यू दल के सदस्य मुकेश तिवारी और अन्य सदस्यों ने रात्रि लगभग 9.15 बजे उसे पकड़ा। रेस्क्यू दल के सदस्य मुकेश तिवारी ने बताया कि पकडे गये इंडियन राॅक पायथन(अजगर) का वजन लगभग 35 किलोग्राम है और यह लगभग 10 फिट लंबा है जिसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू दल के सदस्य मुकेश तिवारी, विवेक मिश्रा, सुगन लाल इनवाती, भूरा यादव द्वारा पकड द्वारा पकड लिया गया है जिसे सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास जगंल में छोडा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in