सिमरिया थाना पुलिस  ने पकड़ा सात लाख का अवैध गांजा
सिमरिया थाना पुलिस ने पकड़ा सात लाख का अवैध गांजा

सिमरिया थाना पुलिस ने पकड़ा सात लाख का अवैध गांजा

पन्ना, 23 अगस्त, (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव द्वारा गठित की गई टीम ने अवैध गांजा पकड़ने की कार्रवाई की है । पुलिस ने इस संबंध में बताया कि थाना प्रभारी सिमरिया सुरेंद्र कुमार द्विवेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बड़खेरा में 02 व्यक्ति अपने घरों में गांजे के अवैध पेड़ लगाये हैं, जिस पर थाना प्रभारी सिमरिया द्वारा 02 टीम बनाकर एवं गवाहों को लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर विधिवत कार्रवाई की गई । बताए स्थल पर पाया गया कि अपने घरों में अवैध गांजे के हरे पेड़ बाड़ी में लगाए हैं। दोनों व्यक्तियों का विवरण गणेश प्रसाद गर्ग पिता बलदेव प्रसाद गर्ग उम्र 70 साल से 09 किलो 600 ग्राम गांजा के हरे पेड़ कीमत 96000 रू. मत्तू लोधी पिता आशाराम लोधी उम्र 55 साल से 68 किलो ग्राम गांजा के हरे पेड़ कीमत करीब 6 लाख 80 हजार रुपए है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाद कार्यवाही के जप्तशुदा गांजा एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियों को थाना सिमरिया लाकर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in