सारंगपुर के चार बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई
सारंगपुर के चार बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई

सारंगपुर के चार बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई

सारंगपुर के चार बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई राजगढ़,6 सितंबर (हि.स.) । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरजकुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के प्रतिवेदन पर जिले की सारंगपुर तहसील के चार बदमाशों पर अवैध हथियार,अवैध शराब के विक्रय सहित अनेक अपराधों मे संलिप्तता के चलते राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। सारंगपुर निवासी सलमान,जहीर शाह, हकीम और अब्दुल खाँ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। चारों आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने रविवार को बताया कि जिले का वातावरण बिगाड़ने वालों एवं आपराधिक प्रवृतियों में लिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि जिले के सारंगपुर थाना प्रभारी हाकम सिहं पवांर व उनके दल द्वारा 24 अगस्त 20 को मुखबिर सूचना पर अकोदिया रोड, हाजीपुर जोड़ से आ रहे आरोपी सलमान (20) व हकीम (19 ) दोनों निवासी वजीर हुसेन मोहल्ला, सारंगपुर को पकड़ा था। इनके कब्जे से बेचने हेतु ले जाई जा रही 4 तलवार व 70 तलवार के मुठ व 1 एक्टिवा जब्त की गई। दोनों आरोपियो के विरूध्द थाना सारंगपुर मे अपराध धारा 25 शस्त्र अधिनियम का दर्ज कर जांच मे लिया गया था। वहीं, 24 अगस्त 20 को ही मुखबिर सूचना पर आरोपी जहीर खान व अब्दुल करीम मेव दोनों निवासी वजीर हुसैन मोहल्ला,सारंगपुर सैदाबाग जोड़ आगरा -मुम्बई मार्ग के पास से बेचने के लिए ले जाई जा रही 3 तलवार, 79 तलवार के मुठ व 1 मोटर सायकल जब्त की गई थी। दोनों आरोपियों के विरूध्द थाना सारंगपुर मे अपराध धारा 25 शस्त्र अधिनियम का दर्ज कर जांच में लिया गया था। हिंदुस्तान समाचार / प्रेम/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in