सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों में स्वीप गतिविधि ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों में स्वीप गतिविधि ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन का किया निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों में स्वीप गतिविधि ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन का किया निरीक्षण

अनूपपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक टीएस राजसेकर ने ग्राम बैरीबांध, किरर, सकरा एवं जमुड़ी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर संचालित स्वीप गतिविधियों सहित ईवीएम वीवीपैट प्रदर्शन गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, लाईजनिंग अधिकारी राहुल शांडिल्य सहित सम्बंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ उपस्थित रहें। स्वास्थ्य दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में निर्वाचन सम्बंध में स्वास्थ्य दल को दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा ने अवगत कराया कि निर्वाचन गतिविधियों मतदान, मतगणना, सामग्री वितरण आदि के सम्बंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य दल का गठन किया गया है। सभी दलों को कोविड-19 के सम्बंध में आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की विधिवत रूप से जानकारी प्रदान कर दायित्वों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in