साध्वी मधुबालाजी के सानिध्य में तपस्याओं का दौर जारी
साध्वी मधुबालाजी के सानिध्य में तपस्याओं का दौर जारी

साध्वी मधुबालाजी के सानिध्य में तपस्याओं का दौर जारी

रतलाम, 7 अगस्त (हि.स.)। आचार्य श्री उमेशमुनिजी के शिष्य प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी मधुबालाजी, सुनीताजी, मलयाश्रीजी, कलाजी, श्रद्धाजी, समताजी चातुर्मासार्थ श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल नौलाईपुरा स्थानक पर विराजित है। श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष अरविन्द मेहता और प्रचार सचिव ललित कोठारी ने बताया कि- साध्वी मण्डल के सानिध्य मे यहां तपस्याओं का दौर जारी है। श्रावक-श्राविकाएं व बच्चें ज्ञान-दर्षन-चारित्र व तप की विषिष्ट आराधना कर रहे है। साध्वी मण्डल के सानिध्य मे यहां तपस्वी सपना नरेन्द्र गांधी ने 31 उपवास (मासक्षमण) की कठोर तपस्या पूर्ण की। तपस्वी सपना गांधी पूर्व में सिद्धी तप एक, ग्यारह उपवास, नौ उपवास व बड़ी संख्या में पचौले व तेले आदि कई छोटी-बड़ी तपस्याएं कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि तपस्वी की 28 उपवास तक तो गुप्त तपस्या चली वही मासक्षमण की तपस्या के दौरान तपस्वी सपना गांधी ने 24 दिन तक पौषध व्रत भी किया। कोरोना महामारी के इस भीषण काल में भी इतना बड़ा महान दुष्कर तप करना जैन धर्म के प्रति दृढ़ श्रद्धा एवं दृढ़ता का प्रतीक हैं। वर्षावास हेतु विराजित साध्वी मधुबालाजी की शिष्या साध्वी मलयाजी ने 7 अगस्त को 24 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। आप पूर्व में भी कई छोटी बड़ी तपस्याएं कर चुकी हैं। वही साध्वी श्रद्धाजी की छटे वर्षीतप की आराधना चल रही है। हिंदुस्थान समाचार/ शरद जोशी/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in