सागर: बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए व्यापारियों ने स्वेच्छा से किया लॉकडाउन
सागर: बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए व्यापारियों ने स्वेच्छा से किया लॉकडाउन

सागर: बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए व्यापारियों ने स्वेच्छा से किया लॉकडाउन

सागर, 13 सितम्बर (हि.स.)। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए रविवार को सागर शहर पूरी तरह बंद रहा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारी संघ ने अपनी इच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर लॉक डाउन किया, जिसकी सभी शहरवासियों ने प्रशंसा की। व्यापारी महासंघ की ओर से शनिवार को कलेक्टर दीपक सिंह को ज्ञापन देकर स्वच्छा से दुकानें बंद करने के लिए आग्रह किया था। इसके बाद रविवार को व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं। संपूर्ण सागर में इस स्वैच्छिक लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि इसी प्रकार से प्रत्येक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जाता है तो कोरोना संक्रमण की चेन अवश्य खत्म हो सकती है और शहरवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होंगे। व्यापारियों ने आम नागरिकों से भी अपील है कि वे भी यदि अनावश्यक घर से न निकले और शहर में भीड़भाड़ न बनाएं, ताकि शहर को कोरोना से मुक्त किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in