सांसद व रेल प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, तुरंत ट्रेन अन्यथा होगा आंदोलन
सांसद व रेल प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, तुरंत ट्रेन अन्यथा होगा आंदोलन

सांसद व रेल प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, तुरंत ट्रेन अन्यथा होगा आंदोलन

अनूपपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उदाशीनता से कटनी बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह पूरे देश से अलग-थलग पड़ गया है। करोना महामारी को लेकर मार्च से ट्रेनें पूरी तरह से बंद पड़ी है। आज तक इससे उभर नहीं पाया, इस रूट पर रेलवे ने स्पेशल के नाम से भी कोई ट्रेन नहीं दी। जबकि पूरे भारत में अधिकांश मार्गो पर ट्रेनों का आवागमन धीरे-धीरे प्रारंभ हो गया स्पेशल के नाम से ही सही लेकिन ट्रेनें चल पड़ी। आदिवासी गरीब पिछड़ा क्षेत्र पूरी तरह से ट्रेन के मामले में उपेक्षित है। किसी भी आम आदमी को ट्रेन पकडऩे के लिए बिलासपुर या कटनी सड़क मार्ग से जाना पड़ता है। हर आदमी इतना सक्षम नहीं है कि 5 से 10 हजार रुपये खर्च कर वह निजी वाहन से कटनी या बिलासपुर पहुंच सकें। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को इसकी कोई परवाह नहीं कि मध्यम वर्गीय एवं गरीब वर्ग परेशान हैं। आज हालात यह है कि लोगो को इलाज के लिए भी बिलासपुर, नागपुर, जबलपुर निजी वाहनो का सहारा लेना पड़ता है, यह हर आदमी के बस की बात नहीं है। सांसद हिमाद्री सिंह केवल पत्र लिखकर अपनी इतीश्री कर ली है। माना जा रहा है कि सांसद के पत्रों की सुनवाई रेल प्रशासन और न मंत्री अहमियत नही देते, जिसका परिणाम है कि बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन पूरी तरह उपेक्षित है। जनता की समस्याओं को लेकर लोगों ने सांसद से आग्रह किया गया कि एक दिन हम आप सब मिलकर रेलवे की गुड्स ट्रेन को रोक कर दिल्ली में बैठी गूंगी बहरी सरकार को बताना जरुरी है कि जनआन्दोलन क्या होता है। जनता की सुविधा के लिए अपनी सरकार के खिलाफ उतरे ऐसा लगता नहीं। आज हर मार्गो पर ट्रेनें चलने लगी किन्तु बिलासपुर कटनी मार्ग पर करोना यात्रियों को खा रहा है। लोगों का कहना है कि पूरा भारत कोरोना मुक्त हो चुका है सिर्फ बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन में इसका प्रभाव है। यह रेल प्रशासन का यह दोहरापन कहीं सरकार के लिए भारी न पड़े। ६ माह से अधिक समय हो रहा है इसके लिए विपक्ष भी हाथ में हाथ रखे बैठा हैं इसपर को सोरसराबा नहीं। सांसद को संसदीय क्षेत्र की जनता ने सर्वाधिक मतों से विजयश्री का खिताब दिलाया था वह इसलिए कि दिल्ली में जनता की समस्याओं को दिल्ली से निराकरण करा सकें। करोना का इंतजार करना अब जरूरी नहीं है यह महामारी स्वयं के बचाव से ही दूर होगी। रेलवे को इसके लिए बनाए गए नियम कानून को किनारे कर पूर्व की तरह ट्रेन चला देनी चाहिए यात्री को स्वयं अपनी रक्षा करने के निर्देश दे देने चाहिए जिससे बेवजह परेशान हो रहे यात्री सुविधा का लाभ उठा सकें। जो यात्री गलती करेगा वह परिणाम भी खुद भुगत लेगा। सांसद जनता के हित के लिए कब रेल पटरी पर आती हैं या रेलवे को अल्टीमेटम देती है या फिर रेल प्रशासन आम जनता की परेशानी को देखते हुए सप्ताह भर के अंदर बिलासपुर कटनी रूट में ट्रेन प्रारंभ करता है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in