सर्वपितृ अमावस्या पर शिप्रा में उमड़ी भीड़, तीर्थ स्नान कर किया पिण्ड दान
सर्वपितृ अमावस्या पर शिप्रा में उमड़ी भीड़, तीर्थ स्नान कर किया पिण्ड दान

सर्वपितृ अमावस्या पर शिप्रा में उमड़ी भीड़, तीर्थ स्नान कर किया पिण्ड दान

उज्जैन, 17 सितम्बर (हि.स.)। गुरूवार को सर्वपितृ अमावस्या पर उज्जैन के शिप्रा नदी तट के रामघाट और सिद्धवट पर शहर, अंचलों एवं बाहर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्नान किया तथा अपने पितरों का तर्पण किया, हालांकि यहां पर भी कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी का श्रद्धालुओं ने पालन किया। जानकारी के अनुसार गुरूवार अल सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। घरों में भी श्राद्ध पर्व के अंतिम दिन खीर-पूड़ी-भजिये बनाकर पितरों को अर्पित किए गए। कोरोनाकाल के चलते शिप्रा नदी में स्नान करना और पिण्ड दान करना वर्जित किया गया है। बावजूद इसके नियमों को ताक में रखकर श्रद्धालुओं ने स्नान भी किया और तर्पण भी किया। दोपहर में जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस बल एवं निगम का दल पहुंचा तथा नदी में नहाने पर प्रतिबंध है, यह सूचना प्रसारित की। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in