सरसंघचालक डॉ. भागवत शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे भोपाल
सरसंघचालक डॉ. भागवत शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे भोपाल

सरसंघचालक डॉ. भागवत शनिवार को तीन दिवसीय प्रवास पर आएंगे भोपाल

भोपाल, 07 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत शनिवार, आठ अगस्त को तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल आएंगे। यहां वे रविवार को भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय ठेंगड़ी भवन में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, सरसंघचालक डॉ. भागवत शनिवार को नागपुर से ट्रेन के माध्यम से राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे संघ कार्यालय समिधा में तीन दिन रहेंगे। डॉ. भागवत नौ अगस्त को ठेंगड़ी भवन में होने वाली संघ पदाधिकारियों और उससे जुड़े अनुषांगिक संगठनों की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे और अगले दिन 10 अगस्त को नागपुर लौट जाएंगे। बता दें कि सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत का 20 दिन में यह भोपाल का दूसरा प्रवास है। इससे पहले वे यहां 20 जुलाई को आए थे और पांच दिन यहां कोलार रोड स्थित शारदा विहार में रहे थे। इस दौरान उन्होंने संघ के प्रातीय पदाधिकारियों की बैठक लेकर देश के हालात पर विचार-मंथन किया था। अब वे शनिवार, आठ अगस्त को फिर तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल आ रहे हैं। उनके इस दौरे को मप्र में विधानसभा की रिक्त 27 सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों से जोडक़र देखा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in