सरकार की योजनाओं पर कोरोना की मार, सब्सिडी के लिए पर्याप्त बजट नहीं
सरकार की योजनाओं पर कोरोना की मार, सब्सिडी के लिए पर्याप्त बजट नहीं

सरकार की योजनाओं पर कोरोना की मार, सब्सिडी के लिए पर्याप्त बजट नहीं

गुना, 09 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना ने आम आदमी के साथ-साथ सरकार की जेब भी ढीली कर दी है। जिसका सबसे ज्यादा फर्क सरकार की जनहितैषी योजनाओं पर पड़ा है। यही कारण है कि इस बार प्रदेश की कई रोजगार मूलक योजनाएं एक तरह से बंद हो गईं। इस बार एक भी हितग्राही को योजना के तहत लोन नहीं दिया जा सका। जिससे कोरोना की मार झेल रहे बेरोजगार युवा काफी परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक जरुरतमंदों को रोजगार देने व उद्योग लगाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं, लेकिन इन योजनाओं का वास्तविक लाभ जरुरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। स्थिति यह है कि बेरोजगार युवक उद्योग के लिए लोन लेने फार्म तो भर रहे हैं लेकिन उनका यह लोन मंजूर नहीं हो पा रहा है। जिला उद्योग विभाग केवल आवेदन बैंक तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। यही नहीं इस बार तो पिछले साल की तुलना में स्थिति ज्यादा ही खराब रही है। कोरोना संक्रमण की मार ने अधिकांश योजनाओं को इस बार पूरी तरह से बंद ही कर दिया। इनमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का नाम शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इन योजनाओं के अलावा भी अन्य योजनाएं हैं जो विभिन्न विभागों के जरिए संचालित होती हैं। इन सभी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सरकार हर साल प्रत्येक विभाग सहित बैंकों को टारगेट देती है। लेकिन इस बार कोराना महामारी ने सरकार का बजट ही गड़बड़ा दिया है। जिसके कारण इस बार न तो विभागीय अधिकारियों को कोई टारगेट मिला और न ही हितग्राहियों के लोन केस बनाए जा सके। ज्याद पूछताछ करने पर बताया गया कि इस बार सरकार के पास लोन के साथ दी जाने वाली सब्सिडी देने बजट नहीं है इसलिए योजनाओं को अभी बंद कर दिया गया है। इस बार सिर्फ पीएम रोजगार सृजन योजना ही चालू जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री रोजगार सूजन कार्यक्रम योजना ही चालू है। जिसके तहत एक अप्रैल से अभी तक 209 हितग्राहियों ने आवेदन किए। जिसमें से 158 आवेदकों के केस बनाकर बैंक भेजे गए। जहां से अभी तक मात्र 14 ही आवेदन स्वीकृत हुए। - इस बार इन योजनाओं में नहीं मिल सका लाभ जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र गुना द्वारा हर साल राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों के लोन केस बनाकर बैंक भेजे जाते हैं। लेकिन इस बार एक भी हितग्राही का लोन केस नहीं भेजा जा सके। इनमें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भेजे गए केस शून्य रहे। - यह बोले जिम्मेदार इस बार कोरोना की वजह से अन्य योजनाएं बंद हैं। इस बार सिर्फ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ही चालू है। अन्य योजनाओं के बंद होने की वजह सरकार के पास सब्सिडी देने के लिए बजट का अभाव बताया गया है। हंसराज चौधरी, महाप्रबंधक हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in