सभी सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करेंः कलेक्टर
सभी सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करेंः कलेक्टर

सभी सेक्टर ऑफीसर एवं पुलिस अधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करेंः कलेक्टर

मंदसौर, 25 सितम्बर (हि.स.)। जिले में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का जिला स्तर पर संयुक्त प्रशिक्षण उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उन्होंने निर्देश दिये कि सभी सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी मास्क एवं गल्बस का उपयोग करें। अपने हाथों को सेनिटाईज करें एवं साबुन से हाथ धोये। मतदान केंद्रों पर निर्वाचन से जुड़ी सभी समस्याओं निराकरण करे। जिससे सुगम निर्वाचन हो सके। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जेके जैन ने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। सभी सेक्टर ऑफीसरों को निर्देश दिये कि विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण, पारदर्शी तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों अक्षरशः पालन करते हुए पूरी कराने की जवाबदारी सेक्टर आफीसरों की सक्रियता पर निर्भर है। सभी सेक्टर आफीसर अपने दायित्वों का भलीभांति अध्ययन करें तथा निर्वाचन के दौरान उनका समुचित उपयोग करे। प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी मतदान केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जाएगी। जो भी मतदाता बिना मास्क के मतदान करने आते है उन्हे मास्क एवं गल्बस दिये जायेगे जिससे वह उन्हे पहन कर मतदान करेगा। मतदान दिवस के अवसर पर सेक्टर ऑफीसर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। मतदान दलों की हर समस्यां का निवारण तथा आयोग द्वारा चाही जाने वाली रिपोटिंग के लिए सेक्टर ऑफीसर जवाबदार रहेंगे। सेक्टर अधिकारी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी के प्रति जवाबदार रहेंगे। मतदान प्रभावित नही हो ये उनका प्रथम दायित्व है। यदि किसी भी तरह की समस्यां आती है तो उन्हें तत्काल सहायक रिटर्निग आफीसर को सूचित करें। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in