सभी कोर्ट चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी: मुख्य न्यायाधीश
सभी कोर्ट चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी: मुख्य न्यायाधीश

सभी कोर्ट चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी: मुख्य न्यायाधीश

ग्वालियर, 16 नवम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव ने सोमवार को स्टेट बार प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में कहा है कि प्रदेश के सभी कोर्ट चरणबद्ध तरीके से जल्द खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के सभी न्यायालय 22 मार्च से बंद हैं। लाकडाउन और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया था, लेकिन वकीलों की रोजी-रोटी पर संकट कई माह से चल रहा है। वे डिप्रेशन में आ गए हैं। एक के बाद एक माह गुजरते के बाद हाई कोर्ट व अधीनस्थ अदालतों का लाकडाउन जस का तस रहा। इस वजह से वकीलों व पक्षकारों सहित अन्य को भारी आर्थिक क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश के सभी हाई कोर्ट और सभी जिला अदालत चरणबद्ध तरीके से खुलेंगी। इस आशय का आश्वासन के बाद राज्य के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले वक़ीलों के चेहरे दमक गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in