सभी आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सुदृढ़ किया जाएः तकनीकी शिक्षा मंत्री
सभी आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सुदृढ़ किया जाएः तकनीकी शिक्षा मंत्री

सभी आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सुदृढ़ किया जाएः तकनीकी शिक्षा मंत्री

मंत्री श्रीमती सिंधिया द्वारा आईटीआई और पॉलीटेक्निक कॉलेज का भ्रमण भोपाल, 26 अगस्त (हि.स.)। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वुधवार को शिवपुरी पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई का निरीक्षण किया। उन्होंने इन संस्थानों को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव केरोलिन खोंगवार, आयुक्त पी. नरहरि, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय के वीसी सुनील गुप्ता, कौशल विकास विभाग के संचालक धनराजू एस, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे। तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई को सशक्त बनाना है। एक रोडमैप तैयार करके उनके अधोसंरचना, स्किल डेवलपमेंट, रोजगार से किस प्रकार जोड़ा जाए, इस पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह जानकारी रहे कि इन कोर्सेज से किस प्रकार रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाए। श्रीमती सिंधिया ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सभी कोर्सेज को और उपयोगी बनाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा है कि इसमें रचनात्मकता और कौशल विकास की आवश्यकता है। यदि स्टूडेंट्स में कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा की जानकारी होगी तो वह बेहतर काम कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष से पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो नई ब्रांच इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल शुरू की जा रही हैं। इसी प्रकार आईटीआई में आई टी आई ट्रेवल्स एंड टूर असिस्टेंट का कोर्स शुरू किया जा रहा है। बताया गया कि अभी आईटीआई में कुल 592 सीट है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in