सतना: सिंहपुर थाने में पुलिस की गोली से संदेही की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश

सतना: सिंहपुर थाने में पुलिस की गोली से संदेही की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश
सतना: सिंहपुर थाने में पुलिस की गोली से संदेही की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश

सतना, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सिंहपुर थाने के लॉकअप में चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए एक ग्रामीण की बीती रात थानेदार की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने से मौत हो गई। सोमवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया। मामले में थानेदार सहित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं। जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर थाना पुलिस चोरी के मामले में संदेही नारायणपुर गांव में बढ़ईगीरी और राजगीर मिस्त्री का काम करने वाले राजपति कुशवाहा (45) को पूछताछ के लिए रविवार को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई थी। रात में सिंहपुर थाने में लॉकअप में सिंहपुर थाना प्रभारी विक्रम पाठक की सर्विस रिवॉल्वर से गोली चल गई, जिससे राजपति कुशवाहा की मौत हो गई। थानेदार की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से हुई मौत के बाद सोमवार सुबह मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि थानेदार ने शराब के नशे में गोली मार कर राजपति कुशवाहा की हत्या कर दी। हंगामा बढ़ते देख थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने आरोपों के घेरे में आये सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष को निलंबित कर दिया। इधर, कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। मामले में थाना प्रभारी की सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली गई है। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया, नए थाना प्रभारी की हुई पदस्थापना की गई है। घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in