संयुक्त व्यापारी संघ के आव्हान पर सोमवार से प्रतिदिन शाम 7 बजे से सभी दुकानें बंद रहेगी
संयुक्त व्यापारी संघ के आव्हान पर सोमवार से प्रतिदिन शाम 7 बजे से सभी दुकानें बंद रहेगी

संयुक्त व्यापारी संघ के आव्हान पर सोमवार से प्रतिदिन शाम 7 बजे से सभी दुकानें बंद रहेगी

रतलाम, 12 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के संयुक्त व्यापारी संघ ने अगले सोमवार से प्रतिदिन शाम 7 बजे से दुकानें बंद करने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत सभी प्रमुख दुकानें शाम 7 बजे से बंद रहेगी। सिर्फ दूध डेयरी व्यवसाय, होटल व्यवसाय, बेकरी व्यवसाय, पान की दुकानें सभी ठेला एवं गुमटी पर होने वाले खाद्य पदार्थों के व्यवसाय को छोड़कर शेष सभी व्यवसाय आगामी सूचना तक शाम 7 बजे से बंद रहेंगे। कलेक्टर गोपालचंद डाड ने शनिवार को संयुक्त व्यापारी संघ के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय संक्रमण नियंत्रण में सहायक रहेगा तथा जनहित की दृष्टि से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रशासन को मदद मिलेगी। उन्होंने संयुक्त व्यापारी संघ को धन्यवाद भी दिया है। विधायक ने भी की सराहना शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने नगर के प्रमुख व्यापारी संगठनों द्वारा स्वेच्छा से अपने कारोबार का समय शाम 7 बजे तक रखने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में मदद मिलेगी। व्यापारी संगठनों का यह निर्णय प्रेरणादायी है। उन्होंने आमजन से कोरोना संक्रमण को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता का परिचय देने का आह्वान किया है। संयुक्त व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष मनोज झालानी ने प्रमुख व्यापारी संगठनों के निर्णय की जानकारी श्री काश्यप को दी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in