शुक्रवार से प्रांरभ होगा जिले में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण अभियानः सीएचएमओ
शुक्रवार से प्रांरभ होगा जिले में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण अभियानः सीएचएमओ

शुक्रवार से प्रांरभ होगा जिले में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण अभियानः सीएचएमओ

सिवनी, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण के प्रथम चरण का आयोजन 17 जुलाई से 19 अगस्त 2020 तक स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. मेशराम ने बुधवार को दी है। उन्होनें बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ के घोल की खुराक पिलाई जाऐगी। उन्होंने बताया कि भारत शासन के दिशा निर्देशानुसार अभियान के अंतर्गत 09 माह से 05 वर्ष के समस्त बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक दी अत्यंत आवश्यक है। यह सक्ष्य आधारित है कि 06 माह के अंतराल में 09 माह से 05 वर्ष के समस्त बच्चों में विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्वि होती है। जिससे बाल्यावस्था में होने वाले कुपोषण में कमी होती है। विटामिन ‘ए‘ अनुपूरण के प्रथम चरण के दौरान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला टीकाकरण अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास की तरफ से जिला कार्यक्रम अधिकारी नोडल अधिकारी होगे। आगे बताया गया कि क्रियान्वयन रणनिति के तहत् प्रत्येक ग्राम में ए.एन.एम., आगंनबाडी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा नियमित टीकाकरणध्ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरन 09 माह से 05 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ‘ए‘ घोल की खुराक पिलाई जायेगी। छूटे हुऐ शेष बच्चों को मॉप-अप दिवस (नियमित टीकाकरण के अगले दिन) में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता तथा आगंनबाडी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा घर-घर जाकर विटामिन ‘ए‘ का अनुपूरण किया जावेगा। विटामिन ‘ए‘ की खुराक 09 से 12 माह के बच्चों के लिए एक एम.एल. तथा 12 से 60 माह अर्थात् 01 से 05 वर्ष के लिए दो एम.एल. नियमित टीकाकरण के दौरान विगत 04 माह में जिन बच्चों को खसरे के टीके या बूस्टर डोज के साथ विटामिन ‘ए‘ की खुराक पिलाई गयी है, ऐसे बच्चों को अभियान के दौरान विटामिन ‘ए‘ का अनुपूरण नहीं किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को इस अभियान में विटामिन ‘ए‘ की खुराक अवश्य पिलाएं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in