शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- सौदेबाजी से जनादेश का अपमान नहीं करते, तो घुटने नहीं टेकने पड़ते’
शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- सौदेबाजी से जनादेश का अपमान नहीं करते, तो घुटने नहीं टेकने पड़ते’

शिवराज पर कमलनाथ का तंज, कहा- सौदेबाजी से जनादेश का अपमान नहीं करते, तो घुटने नहीं टेकने पड़ते’

भोपाल, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपुचनाव को देखते हुए राजनेता हर हाल में जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। उपचुनाव में भाजपा की साख दांव पर लगी हुई है। दल-बदल कर आए भाजपा के प्रत्याशी जनता को रिझाने के लिए उनके पैर तक पकड़ रहे हैं। वहीं सीएम शिवराज भी जीत की खातिर जनता जनार्दन के सामने घुटनों पर आ गए हैं। सीएम शिवराज की जनता के सामने घुटनें टेककर वोट की अपील किए जाने पर मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज के मंच पर घुटनों पर बैठकर हाथ जोडक़र वोट की अपील किए जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि -‘यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जबाग ना दिखाये, झूठी घोषणाएँ ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़े, जनता से किये अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करे, जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझे, अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाज़ी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आँखो पर बैठाती है, अपने सिर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी ज़रूरत ही नहीं पड़ती है। गौरतलब है कि शुक्रवार को मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच पर घुटनों पर बैठकर हाथ जोडक़र प्रणाम किया और वोट की अपील की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in