शिवपुरी में भारत स्काउट एवं गाइड ने निशुल्क मास्क बांटकर बताए कोरोना से बचाव के उपाय
शिवपुरी में भारत स्काउट एवं गाइड ने निशुल्क मास्क बांटकर बताए कोरोना से बचाव के उपाय

शिवपुरी में भारत स्काउट एवं गाइड ने निशुल्क मास्क बांटकर बताए कोरोना से बचाव के उपाय

शिवपुरी, 24 नवम्बर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कोरोना संकट के बीच इस महामारी से बचाव को लेकर भारत स्काउट एवं गाइड ने लोगों को जागरूक करने और निशुल्क मास्क का वितरण करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। शिवपुरी में बिना मास्क के घूमने वालों को भारत स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता निशुल्क मास्क देकर उन्हें इस बीमारी से बचाव को लेकर जानकारी दे रहे हैं। साथ ही लोगों को बता रहे हैं कि इस महामारी से बचाव के लिए दो गज दूरी मास्क है जरूरी। सोशल डिस्टेेसिंग का पालन करें और मास्क पहनकर रहें। इस अभियान के तहत शहर के माधव चौक, सदर बाजार, कोर्ट रोड आदि स्थानों पर दुकानदानों व उनके यहां आने वाले ग्राहकों व ग्रामीणों को निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। भारत स्काउट एवं गाइड के शिवपुरी जिला मुख्य आयुक्त तरुण अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना काल में बढ़ते हुए कोरोना वॉयरस से बचने के लिए यह आवश्यक है कि शहर एवं गांव की जनता मास्क का उपयोग करें एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें। इसलिए लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। भारत स्काउट एवं गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि जो लोग बिना मास्क के घूम रहा है तो उससे नुकसान है इसलिए समझाइश के अलावा हम निशुल्क मास्क का वितरण कर रहे हैं। भारत स्काउट एवं गाइड की गाइड सलोनी शर्मा ने बताया कि हम लोगों को बताते हैं कि मास्क से किस तरह से कोरोना से बचाव होता है और उन्हें मास्क पहनने की बात कहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in