शिवपुरी में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए पखवाड़ा 21 नवंबर से
शिवपुरी में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए पखवाड़ा 21 नवंबर से

शिवपुरी में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए पखवाड़ा 21 नवंबर से

शिवपुरी, 20 नवंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंर्तगत परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अभियान की थीम ''परिवार नियोजन में पुरूषों की साझेदारी-जीवन में लाये स्वास्थ्य एवं खुशहाली है। कोविड-19 संक्रमण से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये वर्ष 2020 में पुरूष नसबंदी पखवाडे का आयोजन दो पखवाडों में किया जाएगा। जिसमें मोबिलाइजेशन एवं सामाजिक जागरूकता की गतिविधियाँ 21 से 27 नवम्बर तक एवं सेवा प्रदायगी गतिविधियाँ 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक की जाएगी। इसके लिये जन-जागरूकता स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता द्वारा ऐसे योग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें नसबंदी के लिये प्रेरित किया जाएगा। पुरूष नसबंदी के लिये सभी की भागीदारी व सहयोग की अपेक्षा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि पुरूष नसबंदी एक बहुत ही आसान एवं सरल पद्धति है। जिसमें नसबंदी करने में मात्र 5 से 10 मिनिट का समय लगता है और मरीज को भर्ती होने की भी आवश्यकता नहीं है और नसबंदी के बाद पुरूष अपने घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी से किसी प्रकार की कमजोरी नही होती है। पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को तीन हजार रूपये और प्रेरक को चार सौ रूपये दिये जाते है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in