शिवपुरी में कोरोना से पांचवीं मौत, निजी स्कूल में शिक्षिका थी मृतक
शिवपुरी में कोरोना से पांचवीं मौत, निजी स्कूल में शिक्षिका थी मृतक

शिवपुरी में कोरोना से पांचवीं मौत, निजी स्कूल में शिक्षिका थी मृतक

शिवपुरी, 21 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शुक्रवार को शिवपुरी में कोरोना से एक और मौत हो गई। यह जिले में कोरोना से पांचवीं मौत ही। बताया जा रहा है कि मृतका एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। शिवपुरी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. केवी वर्मा ने बताया कि शहर के सेन्ट्रल स्कूल में सेवारत एक शिक्षका कोरोना संक्रमित होने के बाद गत 18 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उन्हें गंभीर हालत में यहां आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था, जहां उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिजनों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की इच्छा जताई और गुरुवार शाम को उन्हें लेकर सडक़ मार्ग से दिल्ली के लिए हो गए। डॉ. वर्मा ने बताया कि कुछ देर पहले ही खबर मिली है कि दिल्ली ले जाते समय शुक्रवार सुबह मथुरा के पास उनकी मौत हो गई। परिजन उनके शव को लेकर वापस शिवपुरी आ रहे हैं। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिले में कोरोना से यह पांचवीं मौत है। इससे पहले जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in