शिवपुरी में ''रोको टोको अभियान की शुरुआत, दुकानदारों को दी गई समझाइश
शिवपुरी में ''रोको टोको अभियान की शुरुआत, दुकानदारों को दी गई समझाइश

शिवपुरी में ''रोको टोको अभियान की शुरुआत, दुकानदारों को दी गई समझाइश

शिवपुरी, 24 नवम्बर (हि.स.)। शिवपुरी में कोरोना से बचाव के लिए जनजागरूकता लाने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रोको-टोको अभियान की शुरुआत की गई है। मंगलवार को माधवचौक से इस अभियान की शुरुआत की गई। फूड एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया। इसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए एल शर्मा सहित शहर केे गणमान्य नागरिक शामिल हुए। रोको टोको अभियान के तहत माधव चौक स्थित मिठाई की दुकानों, पेट्रोल पंप एवं बाजार में अन्य कई दुकानों फलों के ठेलों पर पहुंचकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मास्क न पहनने वालों को समझाइश दी और मास्क प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथ है। इसलिये सावधानी बरतें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने दुकानदारों से भी कहा कि दुकान का स्टाफ भी जरूर मास्क लगाए और ग्राहकों को भी बताये। कोविड-19 के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसमें आम नागरिकों, जन-प्रतिनिधियों एवं समाजसेवकों को आगे आकर सभी व्यक्तियों को मास्क अनिवार्यत: लगाने हेतु प्रेरित करना है। क्योंकि सभी की भागीदारी से ही अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इस अभियान की शुरुआत हो गई है अब आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इसी प्रकार रोक-टोक कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार रोको-टोको अभियान में समस्त शासकीय विभाग अपने विभागान्तर्गत रजिस्टर्ड हितग्राहियों, लाभान्वितों को संदेश प्रेषित करेंगे। आम नागरिकों, सहकारी समितियों के सदस्य, किसान, छात्र-छात्राओं इत्यादि को मास्क लगाने तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। कोरोना बीमारी के लक्षण जैसे बुखार, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, सर्दी एवं जुकाम, सूखी खॉसी एवं खराश, नाक बंद, नाक बहना गले में खराश होना, दस्त लगना, सीने में जकड़न एवं सांस लेने में तकलीफ, खुले में थूकना, इस्तेमाल किये गये टिशू, उपयोग किये गये मास्क, ग्लब्स को खुले में फेंकना, बिना मुँह ढके छींकना, खांसने में सावधानियों का उपयोग करना एवं सही तरीके से इन्हें रोकने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन कराया जाना शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in