शिवपुरी के कोलारस में पानी की टंकी भरभरा कर गिरी
शिवपुरी के कोलारस में पानी की टंकी भरभरा कर गिरी

शिवपुरी के कोलारस में पानी की टंकी भरभरा कर गिरी

शिवपुरी, 16 सितंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले के कोलारस में एक पानी की टंकी बुधवार की दोपहर में भरभरा कर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में बड़ी जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रिहाईशी क्षेत्र में गिरी इस टंकी से बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जाता है कि करीब 2 साल पहले नगर परिषद कोलारस के द्वारा अपने पुराने परिषद कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के तहत इस पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। भ्रष्टाचार की टंकी की यह निर्माण के 2 साल में ही गिर गई। लोगों ने उक्त मामले की जांच की मांग करते हुए इस निर्माण कार्य में संलिप्त नगर परिषद के अधिकारी और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in