शिवपुरी : करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
शिवपुरी : करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

शिवपुरी : करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

शिवपुरी, 20 नवम्बर (हि.स.)। शिवपुरी शहर में देहात थाना क्षेत्र के लोहारपुरा मोहल्ला में स्थित एक घर में बीती रात बिजली का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मृतकों में दो महिलाएं (मां-बेटी) और एक पुरुष (दामाद) शामिल हैं। देात थाना पुलिस के अनुसार, नगर के लोहारपुरा मोहल्ले में रहने वाली काशीराम ओझा बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी कमलाबाई (55), उनकी पुत्री नीतू (30) और दामाद मनोज ओझा (35) निवासी नरसिंहगढ़ भी उनके साथ ही रहते थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे काशीराम ऊपर के कमरे में सो रहे थे। रात को उनकी नीतू खाने के लिए कुछ काम से नीचे के कमरे में पहुंची और लाइट जलाने के स्वीच ऑन किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गई। बेटी की आवाज सुनकर मां कमलनाबाई और पति मनोज ओझा उसे बचाने के लिए पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in