शहीद हुए रेंजर भगत को 15 लाख की सहायता राशि स्वीकृत
शहीद हुए रेंजर भगत को 15 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

शहीद हुए रेंजर भगत को 15 लाख की सहायता राशि स्वीकृत

पन्ना, 21 अगस्त (हि.स.)। पिछले सप्ताह पन्ना टाईगर रिजर्व में ड्यूटी के दौरान रेंजर बीआर भगत को हाथी के द्वारा चोट पहुंचाये जाने से मौत हो गई थी। जिसमें विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में पांच लाख रूपये की सहायता राशि तत्काल दी गई थी और दस लाख रूपये विशेष अनुग्रह राशि स्वीकृत हुई है इसके अलावा विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा भी सहायता दिये जाने का सिलसिला जारी है। जानकारी के अनुसार बी.आर. भगत, वन क्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता की पार्क सुरक्षा के दौरान 14 अगस्त को हाथी राम बहादुर के द्वारा प्राणघातक हमला किये जाने के कारण कर्तव्य निर्वहन के दौरान श्री भगत वन क्षेत्रपाल शहीद हो गये है। स्व. श्री भगत के परिवार को तत्कालिक रूप से पार्क कार्यालय द्वारा 50000 अनुग्रह राशि प्रदाय की गई है। श्री भगत एक मेहनती, ईमानदार एवं कर्मठ वन अधिकारी थे। वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा में उनके द्वारा दिये गये योगदान के लिए नौरादेही वन्यप्राणी वन मण्डल एवं पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा समय-समय पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है। स्व० श्री भगत को कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद होने पर 10 लाख विशेष अनुग्रह राशि प्रदाय की गई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्व. भगत के परिवार को एक दिन का वेतन स्वेच्छा से प्रदाय करने के लिए 20 अगस्त को पार्क कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी ने सहमति दी है। साथ ही छतरपुर वृत्त के सभी वन मण्डलों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन दिये जाने के लिए अपील की गई है। साथ ही भारतीय वन सेवा संघ म.प्र. एवं म.प्र. रेंजर्स एसोसियेशन द्वारा भी आर्थिक मदद करने के लिए अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार /सुरेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in