शहीद बिरसा मुण्डा आदिवासी और पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रेरणास्त्रोत थे : विधायक मरावी
शहीद बिरसा मुण्डा आदिवासी और पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रेरणास्त्रोत थे : विधायक मरावी

शहीद बिरसा मुण्डा आदिवासी और पिछड़ों के उत्थान के लिए प्रेरणास्त्रोत थे : विधायक मरावी

विधायक जयसिंह मरावी ने बिरसा मुण्डा की जयंती कार्यक्रम को किया संबोधित शहडोल, 15 नवम्बर (हि.स.) । विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि अंगेजों के शासन काल में आदिवासी पिछड़ों, गरीबों, किसानों एवं भारत वासियों के शोषण, अन्याय एवं अत्याचार से व्यथित होकर शहीद बिरसा मुण्डा जी ने अपनी गरीबी, कम शिक्षा तथा संगठन की कमी को किनारे कर इन लोगों की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए बढ़-चढ कर हिस्सेदारी निभाई। इसी का परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र होकर निश्चिन्ता पूर्वक जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे हमारे प्रेरणा स्त्रोत, मार्गदर्शन तथा पथ प्रदर्शक थे। उक्त बातें जयसिंहनगर विधायक मरावी ने रविवार को बिरसा मुण्डा की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मानस भवन में आयोजित बिरसा मुण्डा की जयंती कार्यक्रम में विधायक मरावी ने कहा कि आज हम सबका यह दायित्व बनता है कि आदिवासी समाज उनके द्वारा अन्याय के खिलाफ किए गए संघर्षों से प्रेरणा लें तथा एकजुट होकर अपनी उत्तरोत्तर प्रगति करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में अभी भी सुधार की काफी आवश्यता है जिसे दृष्टिगत रखते हुए केन्द्र शासन, प्रदेश सरकार व जिला प्रसाशन द्वारा विभिन्न जन हितकारी योजनाएं संचालित कर लागू की है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सब इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने विकास में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्व विद्यालय जैसी अनेक सौगाते दी है तथा इसी प्रकार अन्य शासकीय विभागो द्वारा अनेक योजनाएं संचालित कर निरंतर विकास के लिए कार्य कर रही है। हम सब को अपने बच्चो को शिक्षा का लाभ दिलाकर आगे बढ़ने की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों से बचे और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, तभी हम सब का विकास हो पायेगा। विधायक सिंह ने वैश्विक आपदा कोरोना महामारी के गाईड लाइन का पालन करने की भी सभी अपील की। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ममता मिश्रा, आदिवासी विकास विभाग के संजय पाण्डेय सहित विभिन्न ग्रामों से आएं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in