शहीद धीरेन्द्र को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को एक करोड़ सम्मान निधि देने की घोषणा
शहीद धीरेन्द्र को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को एक करोड़ सम्मान निधि देने की घोषणा

शहीद धीरेन्द्र को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिवार को एक करोड़ सम्मान निधि देने की घोषणा

सतना, 07 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले में शहीद हुए विंध्य के जवान धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पडिय़ा पहुंचा, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सभी भारत माता की जय, धीरेंद्र अमर रहे के जयकारे लगाते रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ग्राम पडिय़ा पहुंचकर शहीद धीरेन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि और इसके साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी, गांव में शहीद के नाम से स्मारक बनवाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सीआरपीएस के वीर जवान धीरेंद्र त्रिपाठी ने भारत माता की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसे अमर शहीद के चरणों में मैं मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। उनका परिवार अब हमारा और मध्यप्रदेश का परिवार है! भारत माता के सच्चे सपूत पर हम सभी प्रदेशवासियों को गर्व है। अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी हम सभी की स्मृतियों में जीवित रहें, इसके लिए हम चर्चा करके उनके नाम पर एक संस्थान का नाम भी रखेंगे। शहीद धीरेंद्र जी की पत्नी, मेरी बहन अब सिर्फ पडिय़ा की बेटी नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की बेटी है। धीरेंद्र जी के नाम पर पडिय़ा के शासकीय विद्यालय का नामकरण किया जाएगा और उनके परिवार व ग्रामवासियों से चर्चा कर एक सडक़ का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की नियमानुसार हर तरह की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस गांव की माटी आज धन्य हो गई है। जहां ऐसे वीर सपूत जन्म लिए। बता दें कि बीते सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे। जिनमें एक धीरेंद्र त्रिपाठी एक थे। शहीद धीरेंद्र अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके पिता रामकलेश त्रिपाठी भी सीआरपीएफ के जवान जो कि बालाघाट में पदस्थ हैं। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्री, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पुलिस, प्रशासन व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसमें मंत्री विश्वास सारंग, रामखेलावन पटेल, जनार्दन मिश्रा, राजेन्द्र शुक्ला, विधायक जुगल किशोर बागरी ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भोपाल से आये सीआरपीएफ के आईजी पीके पांडे ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in