विशिष्ट संस्थाओं का कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
विशिष्ट संस्थाओं का कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

विशिष्ट संस्थाओं का कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

सिवनी, 15 जुलाई(हि.स.)। जिले में मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंशियल एकेडमिक सोसायटी भोपाल द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाऐं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर एवं शास. कन्या शिक्षा परिसर सिवनी एवं कुरई में शैक्षणिक सत्र 2019-2020 में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है इस बात की पुष्टि सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सतेन्द्र मरकाम ने की है। उन्होनें बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर कक्षा 10वीं में प्रविष्ट संख्या 45 छात्र-छात्रओं में से 44 उत्तीर्ण हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। इसी तरह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में कक्षा 10वीं में प्रविष्ट संख्या 29 छात्राओं में से सभी उत्तीर्ण हैं तथा संस्था का परीक्षा परिणाम का शतप्रतिशत रहा। शास. कन्या शिक्षा परिसर कुरई कक्षा 10वीं में 35 छात्राओं में से 29 छात्राऐं उत्तीर्ण रही हैं तथा परीक्षा परिणाम 83 प्रतिशत रहा है। बताया गया कि शास. कन्या शिक्षा परिसर कुरई में अध्ययनरत छात्रा कुमारी स्वेतल पाने द्वारा कक्षा 10 वीं में 91.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है, इसी प्रकार कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में अध्ययनरत कुमारी कविता धुर्वे द्वारा 88.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी प्रज्ञा उइके द्वारा 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। उक्त विशिष्ट संस्थायें आदिवासी विद्यार्थियों के अध्ययनरत हेतु विशेष संस्थायें है। विशिष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सहायक आयुक्त की ओर से बधाई दी जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in