विधायक ने वितरित की रीठी जनपद के 30 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल
विधायक ने वितरित की रीठी जनपद के 30 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल

विधायक ने वितरित की रीठी जनपद के 30 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल

कटनी, 08 सितम्बर (हि.स.)। विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय ने मंगलवार को जनपद पंचायत रीठी में एलिम्को जबलपुर और विधायक निधि के सहयोग से 30 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल का वितरण समारोह पूर्वक किया। इस अवसर पर विधायक पाण्डेय ने कहा कि समाज में दिव्यांगजनों को उचित अवसर दिलाने के लिये पहली प्राथमिकता दी जानी चाहिये। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समान सामथ्र्य और समान अवसर उपलब्ध कराने अनेक कार्यक्रम और योजनायें संचालित कर रही है। दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के अनुसार इनका लाभ दिया जा रहा है। विधायक पाण्डेय ने जनपद पंचायत रीठी की विभिन्न ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजनों को 30 मोटराईज्ड ट्राईसाईकल वितरित की। उन्होंने कहा कि इन ट्राईसाईकल की मरम्मत और सुधार कार्य के लिये भी व्यवसाय प्रारंभ करने दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण लेकर आगे आना चाहिये। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह ने शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिये चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर जनपद पंचायत की प्रधान रोशनी सिंह, उपाध्यक्ष मीरा पटेल, जनपद सदस्य गुलाम गौस, भवानी देवी, मुन्नी बेन सहित लेखाधिकारी अवधेश मिश्रा, मयंक कन्देले, रामजस तिवारी, ओंकार मिश्रा सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच भी उपस्थित थे। अब अपने सारे काम खुद कर सकेंगे कल्लू पटेल जनपद पंचायत रीठी में आयोजित दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल वितरण समारोह में विधायक पाण्डेय के हाथों ट्राईसाईकल पाकर मुहांस के रहने वाले दिव्यांग कल्लू पटेल प्रसन्न नजर आये। उनका कहना था कि ट्राईसाईकल में बहुत मेहनत लगती थी और कहीं आने-जाने में एक व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। अब मोटराईज्ड ट्राईसाईकल मिल जाने से बड़ी राहत मिली है। अब अपने सारे काम वे स्वयं कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in