विधायक ने दामोदर रोपवे के कर्मचारियों की दी धमकी
विधायक ने दामोदर रोपवे के कर्मचारियों की दी धमकी

विधायक ने दामोदर रोपवे के कर्मचारियों की दी धमकी

सतना, 20 नवम्बर (हि.स.)। गत दिनों चित्रकूट के हनुमान धारा में सांसद गणेश सिंह के द्वारा दमोदर रोपवे का उद्घाटन किया था। उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, सीएमओ एवं दमोदर रोपवे के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन प्रशासन ने क्षेत्रीय विधायक को उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाना उचित नहीं समझा। इसी बात से नाराज चल रहे विधायक ने शुक्रवार को हनुमान धारा पहुंच कर रोपवे कर्मचारियों को चेतावनी दी। विधायक के करीबी सूत्रों की माने तो हनुमान धारा राजघराने का है। रोपवे की सौगात भी चित्रकूट विधायक के प्रयास से ही मिली है, लेकिन सत्ता के चले जाने से उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक की अनदेखी की गई है जिससे कांग्रेस विधायक नाराज चल रहे हैं। अपने अपने लडके भरने की होड़ रोपवे कर्मचारी की माने तो 90% कर्मचारी क्षेत्रीय ही रहेंगे, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के लोगों के कारण महौल खराब हो रहा। क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस के है तो कांग्रेस के लोग अपने लडकों को नौकरी में रखना चाहते हैं, वहीं भाजपा के कुछ क्षेत्रीय नेता अपने लडकों को नौकरी दिलाने की सिफारिश कर रहें हैं। अभी तक कहा गयाब थे विधायक चित्रकूट विधायक का रोपवे कर्मचारी को क्षेत्रीय लड़कों को रोजगार दिलाने का धमकी दिया जिससे अब क्षेत्रीय लोग विधायक से सवाल कर रहे है कि 10 साल से नगर पंचायत में राज करने वाले विधायक जी नगर पंचायत में खाली पड़ी नौकरियों को क्यूं नहीं भर पा रहे। बताते चले कि 2016-17 में चित्रकूट नगर पंचायत ने 41 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 41 पद डेली बेस और मस्टर कर्मचारियों के थे। लगभग एक सैकडा से ज्यादा युवाओं ने आवेदन जमा भी किये, लेकिन आज दिनांक तक भर्ती नहीं की गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतना/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in