विधानसभा सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर और प्रमुख सचिव ने कराया कोरोना टेस्ट
विधानसभा सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर और प्रमुख सचिव ने कराया कोरोना टेस्ट

विधानसभा सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर और प्रमुख सचिव ने कराया कोरोना टेस्ट

भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रस्तावित तीन दिवसीय सत्र आगामी 28 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले विधानसभा का सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने शनिवार को अपनी कोरोना जांच कराई। विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के दल ने उनका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि विधानसभा की तीन दिवसीय सत्र में आगामी 28, 29 और 30 दिसम्बर को तीन बैठकें होंगी। इस दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने वाले सभी सदस्यों, मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा विधानसभा के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सदन की कार्रवाई से जुड़े विभागों के कर्मियों को रैपिड कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। इसी के चलते उन्होंने और प्रोटेम स्पीकर ने शनिवार को अपना रैपिड (कोविड-19) टेस्ट कराया। वहीं, विधानसभा सत्र को लेकर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को विधानसभा पहुंचकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उनके बीच सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in