विद्युत कंपनी के एजीएम श्रीवास्तव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए, भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई
विद्युत कंपनी के एजीएम श्रीवास्तव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए, भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई

विद्युत कंपनी के एजीएम श्रीवास्तव दस हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए, भोपाल लोकायुक्त की कार्रवाई

राजगढ़, 21 दिसम्बर (हि.स.)। भोपाल लोकायुक्त टीम ने सोमवार को मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ब्यावरा के राजगढ़ बाइपास चौराहा स्थित कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए एजीएम रितेश श्रीवास्तव को ठेकेदार से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ओटीवाय योजना के तहत खेतों पर लगाए जाने वाले ट्रांसफार्मर की पैडिंग फाइलों को एप्रूव करने के लिए ठेकेदार सुरेन्द्र गुर्जर से 25 हजार की राशि रिश्वत के रुप में देना तय हुई थी, जिस पर ठेकेदार द्वारा 18 दिसम्बर को पहली किश्त के रुप में एजीएम रितेश श्रीवास्तव को 15 हजार की राशि दी गई। मामले में 17 दिसम्बर को ठेकेदार सुरेन्द्र गुर्जर ने एसपी लोकायुक्त भोपाल से मामले में शिकायत की। ठेकेदार द्वारा दूसरी किश्त के रुप में दस हजार देने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने एजीएम रितेश श्रीवास्तव को रंगेहाथ पकड़ा। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त निरीक्षक व्हीके.सिंह, मुकेश तिवारी, डाॅ सलिल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in